Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर के CP Gurpreet Bhullar की टीम को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जाट गैंग के 3 गैंगस्टर काे किया गिरफ्तार

अमृतसर : अमृतसर के सीपी गुरप्रीत भुल्लर की टीम को बड़ी सफलता मिली हैं। गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जाट गैंग के 3 गैंगस्टर काे गिरफ्तार कर लिया हैं। उनके पास से 3 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 35 जिंदा कारतूस बरामद की हैं। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा करते हुए लिखा है कि एक बड़ी सफलता में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने विदेशी आधारित गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट गैंग के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें तीन पिस्तौल, 4 मैगजीन और 35 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उनकी गिरफ्तारी से गैंगवार और अन्य जघन्य अपराधों की बड़ी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

Exit mobile version