Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतपाल के करीबियों पर शिकंजा, जम्मू-कश्मीर में 2 बॉडीगार्ड के शस्त्र लाइसेंस रद्द

जम्मू: खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों पर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमृतपाल के सहयोगी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। स्थानीय पुलिस ने अमृतपाल के 2 बॉडीगार्ड के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर के रामबन और किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अमृतपाल सिंह के 2 बॉडीगार्ड के जारी हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इनमें 19 सिख रेजिमेंट से रिटायर्ड सैनिक वरिंदर सिंह और 23 बख्तरबंद पंजाब से रिटायर्ड सैनिक तलविंदर सिंह का नाम शामिल है। इससे पहले वरिंदर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीरवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के करीबी गुरिंदर सिंह को डिटेन किया था। वो देश छोड़कर लंदन भागने की कोशिश कर रहा था।

उसके खिलाफ लुकआऊट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका था, ऐसे में देश छोड़ना उसके लिए वैसे भी मुश्किल था। पंजाब पुलिस ने गुरु रामदास एयरपोर्ट से गुरिंदर सिंह को डिटेन किया है। अब ये कार्रवाई तब हुई है जब कुछ दिन पहले ही आदेश दिया गया था कि अमृतपाल के 9 करीबियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएं।

Exit mobile version