Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

177 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए Arvind Kejriwal, जेल के बाहर समर्थकों का हुजूम

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद समर्थकों का अभिवादन किया। ‘तिहाड़ से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने मेरा साथ दिया। मैं सही था, इसलिए बाहर आया।’ भावुक होते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं देशविरोधी ताकतों से लड़ूंगा। इन लोगों ने मुझे जेल भेजा। मेरा हौंसला 100 गुणा बढ़ गया है। जेल की सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर पाईं, आपकी दुआओं के कारण आज मैं बाहर हूं। मेरे खून का कतरा-कतरा देश के लिए है।’ आपको बतादें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को शुक्रवार सुबह 10 लाख के मुचलके पर नियमित जमानत दी है. ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी थी। आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल को ED ने इसी साल 21 मार्च और CBI ने 26 जून को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल की रिहाई से पहले मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, भगवंत मान, आतिशी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के गेट के बाहर पहुंच गए थे. रिहाई के बाद केजरीवाल ने तेज बारिश के बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं, पार्टी नेताओं ने उनके स्वागत में जोरदार नारेबाजी की।

Exit mobile version