Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Atishi के साथ दिल्ली की सड़कों पर निकले Arvind Kejriwal, कहा- ‘जल्द पूरा होंगे लंबित पड़े काम’

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके जेल जाने के बाद सड़कों के काम लंबित पड़े हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।केजरीवाल में मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़क की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद आज पत्रकारों से कहा, कि ‘मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि चिंता न करें। मैं आ गया हूं और हम सभी लंबित काम शुरू करेंगे। अभी हम दिल्ली विश्वविद्यालय में खड़े हैं। यहां की सड़क टूटी हुई है। मैंने मुख्यमंत्री आतिशी से बात की है, इसे जल्द ठीक किया जाएगा। दिल्ली की अन्य सड़कों की भी मरम्मत की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, कि ‘कुछ दिनों पहले भाजपा के एक नेता से मिला। मैंने उनसे पूछा कि मुझे गिरफ्तार कर आप लोगों को क्या फायदा हुआ? उनके जवाब सुनकर भौचक्का रह गया। उनका मकसद सरकार को अस्थिर करके दिल्ली की जनता के कामों को रोकना था। अब मैं दिल्ली वालों से कहने आया हूं कि मैं जेल से बाहर आ गया हूं। जनता का कोई काम नहीं रुकने दूंगा। दिल्ली के सभी रुके हुए काम तीव्र गति से पूरे किए जाएंगे।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें जेल भेज दिया गया था क्योंकि भाजपा का लक्षय़ जन कल्याणकारी कामों को बाधित कर दिल्ली की आप सरकार को बदनाम करना था। मुख्यमंत्री आतिशी के साथ आप प्रमुख ने शहर में सड़कों का निरीक्षण किया और बाद में कहा, कि ‘ मैं दिल्ली के लोगों को आश्वास्त करना चाहता हूं कि मैं वापस आ गया हूं और रूके हुए काम चालू हो जायेंगे। उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।’’

बता दें, केजरीवाल को एक आबकारी नीति मामले में पांच महीनों तक तिहाड़ जेल में रखा गया था। उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद इस माह के प्रारंभ में उन्हें रिहा किया गया। उन्होंने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी और कहा कि वह फरवरी में विधानसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों से ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ मिलने के बाद ही इस पद पर लौटेंगे।

Exit mobile version