Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतपाल के बयान पर अश्वनी शर्मा का पलटवार, कहा-जिस देश का खाते हो, उसके खिलाफ बयानबाजी करना गलत

लुधियाना: पिछले दिनों ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह के बयान (मैं भारतीय नहीं हूं) पर पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा ने पलटवार किया। शर्मा ने कहा कि अमृतपाल सिंह का बयान उसकी मानसिकता को दर्शाता है कि वह जिस देश का अन्न खाते है, जिस देश का पानी पीता है, उसके प्रति ऐसी टिप्पणी करना बहुत ही गलत है। इसके साथ ही अपनी बयानबाजी में पंजाब को तोड़ने की बातें करता है। उसके बावजूद भी पंजाब सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

अश्वनी शर्मा बुधवार को लुधियाना के सर्किट हाऊस में पहुंचे। पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का अपना एक अधिकार क्षेत्र है। राज्य में कानून व्यवस्था बनाकर रखना वहां की सरकारों की प्राथमिकता होती है। पंजाब एक संवेदनशील व सीमावर्ती राज्य है। पाकिस्तान के नापाक इरादे यही देखते रहते है कि पंजाब में गड़बड़ हो और उसके तहत वह षड्यंत्र रचते रहे है। अगर राज्य सरकार को केन्द्र से कोई सहयोग चाहिए, तो वह मांग सकती है।

Exit mobile version