Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का टारगेट

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-चार राउंड का मुकाबला कोलंबो में हो रहा है। बारिश के चलते यह मैच रिजर्व डे में पहुंच चुका था जो आज बारिश रुकने के बाद शुरु हुआ है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 357 रन का टारगेट दिया है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। वहीं केएल राहुल 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर वापस लौटे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। बाकी पाकिस्तान के सभी गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए।

Exit mobile version