Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Atal Yuva Mahakumbh : लखनऊ में शुरू हुआ अटल युवा महाकुंभ, CM योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल

Atal yuva Mahakumbh up

Atal yuva Mahakumbh up

उत्तर प्रदेश : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशती के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शती के अवसर पर आयोजित अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अटल जी की प्रतिमा और पुस्तक भेंट 

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अटल बिहारी वाजपेयी की एक सुंदर प्रतिमा और उनकी पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन

यह कार्यक्रम केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें बच्चों ने शानदार बैंड प्रस्तुति दी और सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान, छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन पर आधारित एक खास प्रस्तुति दी।

राजनाथ सिंह का संबोधन

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी किसी भी तनावपूर्ण माहौल को हल्का करने की अनोखी क्षमता रखते थे। राजनाथ सिंह ने एक किस्सा भी सुनाया, जिसमें अटल जी ने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में भाग लेते समय मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

अटल जी का पाकिस्तान से जुड़ा किस्सा

राजनाथ सिंह ने बताया कि एक बार पाकिस्तान में अटल जी एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां एक महिला ने अटल जी से कहा कि “मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन शर्त यह है कि आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दे दें।” इस पर अटल जी ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं भी आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन दहेज में मुझे पूरा पाकिस्तान चाहिए।” इस मजेदार जवाब पर वहां उपस्थित लोग हंस पड़े। इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने अटल जी के चतुराई और हास्य के गुणों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version