Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फ्री हो तो बाबू के साथ वीडियो कॉल करवा दो…अतुल सुभाष और निकिता की WhatsApp चैट आई सामने

Atul Subhash Suicide Case : नई दिल्ली। अतुल सुभाष की मौत ने न सिर्फ उनके माता-पिता बल्की पूरे देश को आहत कर दिया है। पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट, फिर 90 मीनट का वीडियो, घर में लटके लेटर। वहीं अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, अब अतुल और उनकी पत्नी निकिता के बीच का WhatsApp चैट सामने आया है। इस चैट में अतुल अपनी पत्नी से कह रहे है कि मुझे अपने बेटे से बात करवा दो। इसपर अतुल की पत्नी ने कोई रिप्लाई नहीं दिया। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

अतुल ने अपने  WhatsApp चैट्स में लिखा की वह अपने बेटे से मिलने के लिए हर पल तड़पा है। पर उसकी पत्नी ने उसकी एक न सुनी। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी निकिता और बेटे व्योम के साथ के रिश्तों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अतुल ने आरोप लगाया कि निकिता ने उसे बेटे से बात करने या उसका चेहरा देखने का मौका नहीं दिया। अतुल ने WhatsApp चैट्स में लिखा था कि वह बार-बार निकिता से वीडियो कॉल करने के लिए कहता था, लेकिन उसने कभी भी उसका जवाब नहीं दिया। एक दिन, 26 जून 2021 को निकिता ने सीधा जवाब दिया, “नहीं कराएंगे वीडियो कॉल।”

अतुल ने बेटे के नाम लिखा खत

अतुल ने अपनी आत्महत्या से पहले बेटे व्योम को एक खत लिखा था। खत में उसने लिखा कि वह अपने बेटे का चेहरा देखने के लिए तरस रहा था और उसे लगता था कि व्योम को वह भूल चुका है। अतुल ने बेटे से कहा कि वह कभी भी किसी पर विश्वास न करे, क्योंकि उसकी पत्नी निकिता और उसका परिवार उसे सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा था। अतुल ने एक गिफ्ट भी भेजा था, जिसे व्योम को 2038 में खोलने के लिए कहा गया था। वहीं अतुल ने तो बेटे के लिए कार खरीदने के लिए पैसे भी जोड़ने शुरू कर दिए थे।

मानसिक दबाव के कारण की आत्महत्या

अतुल ने अपनी आत्महत्या के बाद अपने मानसिक हालत को स्पष्ट करते हुए बताया कि निकिता और उसके परिवार ने उसे झूठे मामलों में फंसाया था। अतुल का कहना था कि 2021 में, जब निकिता अपने बेटे व्योम को लेकर चली गई थी, तब से उसने कभी भी अपने बेटे से बात नहीं की और न ही उसे देखने का मौका मिला। इस स्थिति ने अतुल को मानसिक रूप से इतना टूट दिया था कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया।

मृत्यु के बाद सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी

अतुल ने कहा कि वह अपने बेटे से मिलने के लिए तरसता रहा और उसे यह महसूस होने लगा था कि अगर वह मर जाएगा, तो न ही निकिता और उसके परिवार को उसके पैसे मिलेंगे, और न ही वे उसके माता-पिता को परेशान कर पाएंगे। अतुल का यह मानना था कि उसकी मृत्यु के बाद सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और निकिता और उसके परिवार को कोई और तकलीफ नहीं होगी।

पुलिस कार्रवाई और आरोपियों की तलाश

अतुल की आत्महत्या के बाद, उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जब पुलिस ने निकिता के घर पर छापा मारा, तो वह और उसका परिवार फरार हो गए थे। खबरों के मुताबिक, निकिता दिल्ली में है। पुलिस ने इस मामले में निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग, और चाचा सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

अतुल की आत्महत्या ने यह साबित कर दिया कि मानसिक तनाव, परिवारिक विवाद और अधिकारों की अवहेलना किसी के जीवन पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं। इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि परिवार में रिश्तों को सही दिशा में बनाए रखना कितना जरूरी है। मानसिक परेशानी से गुजर रहे लोगों के लिए सही मदद और सहारा मिलना आवश्यक है, ताकि वे कभी भी किसी ऐसे कदम का विचार न करें, जो उन्हें

Exit mobile version