Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Australia vs India: टीम इंडिया के सामने आस्ट्रेलिया की कठिन चुनौती, कड़वी यादों को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा भारत

पर्थ: अपनी धरती पर न्यूजीलैंड के हाथों टैस्ट श्रृंखला में सफाये के बाद भारी दबाव का सामना कर रही भारतीय क्रिकेट टीम शुरू हो रही 5 टैस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जब आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी तो यह मुकाबला खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाजों का भी होगा। भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर आस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन जिस तरह से हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर टैस्ट श्रृंखला में 3-0 से हराया, इससे भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। असलियत यह भी है कि भारतीय टीम के आधार रहे कुछ सितारे अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं।

पैट कमिंस के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला उनके भावी कैरियर की दशा और दिशा तय करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टैस्ट श्रृंखला से पहले रिकॉर्ड तीसरी बार विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश लगभग तय लग रहा था लेकिन अब मंजिल काफी दूर नजर आ रही है। भारतीय टीम दबाव में भी किस तरह वापसी कर सकती है। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया पिछले 5 साल में भारत से मिली करारी हार का बदला चुकता करने के लिए तैयार है। पहले मैच में उसके सामने भारत के नियमित कप्तान (रोहित शर्मा),रिवर्स स्विंग के महारथी (मोहम्मद शमी) और भावी कप्तान (शुभमन गिल) नहीं होंगे। रोहित पिता बनने के कारण पहले टैस्ट से बाहर हैं जबकि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और गिल के अंगूठे में फ्रैर है।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कैरियर के उस मुकाम पर हैं जहां खराब प्रदर्शन भारी पड़ सकता है। कोहली 2014 में आस्ट्रेलिया में ही ‘किंग कोहली’ बने जब उन्होंने 4 शतक लगाए जबकि चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नींदें हराम की थी। यह ऐसी श्रृंखला होगी जिसमें गेंदबाजों का पलड़ा भारी होगा और पहले टैस्ट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह भारत की कमान भी संभालेंगे। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप तेज गेंदबाजी में उनका साथ दे सकते हैं लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षति राणा भी चयन के दावेदार हैं। टीम संयोजन चाहे जो हो, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसे हलके में नहीं ले सकते। आईसीसी टूर्नामैंटों के फाइनल में ट्रेविस हैड भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हुए हैं लेकिन उनका भी औसत इस चक्र में 28 के करीब है।

उस्मान ख्वाजा को छोड़कर कोई आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। विकेटकीपर एलेक्स कारी और कप्तान पैट कमिंस ने यदा कदा अच्छी पारियां खेली है। पहले टैस्ट के लिए पिच में नमी और उछाल को देखते हुए भारत हरफनमौला रविंद्र जडेजा की जगह बेहतर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतार सकता है। हरफनमौला नीतिश रेड्डी को मौका मिल सकता है जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के साथ चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा
सकते हैं।

Exit mobile version