Baba took samadhi after 144 years ; नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में करोड़ो की संख्या में भक्त पहुंच रहे है। इस दिव्य और भव्य महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी मात्रा में श्रद्धालु आ रहे है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महाकुंभ में एक से बढ़कर एक नागा बाबा भी पहुंचे है, जो लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना रहे है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो विशेष रूप से सुर्खियों में है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक 144 साल के साधु का निधन महाकुंभ में हुआ।
वीडियो में साधु की मृत्यु की जानकारी
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक साधु का शव दिखाया जा रहा है, जो ब्रह्मलीन हो चुके है। वीडियो में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को दिखाया गया है, और इसके पीछे एक पोस्टर भी है, जिसमें “जूना अखाड़ा” लिखा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह साधु 144 साल की उम्र में महाकुंभ के दौरान निधन को प्राप्त हुए हैं।
A 144 year old Saint took his last breath at Mahakumbh in Prayagraj 🙏
He took samadhi at the age of 144. pic.twitter.com/n5lwdbVTpJ
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) February 1, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों के प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई प्लेटफार्मों पर शेयर किया गया है। कुछ यूजर्स ने इस घटना को शुभ संयोग बताया, तो कुछ ने साधु की उम्र पर सवाल उठाए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बाबा जी किस्मत है, ऐसा सौभाग्य किसे मिलता है?” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “144 साल तक जीवित रहना असंभव है, उन्हें अंतिम समय में अस्पताल ले जाना चाहिए था।”
कुछ लोगों ने वैज्ञानिक जांच की मांग की
एक यूजर ने लिखा, “अगर यह सच है, तो पूरी दुनिया को यह जानकारी मिलनी चाहिए कि हिमालय में साधु होना सिर्फ सब कुछ त्यागने का नहीं, बल्कि महाकाल के करीब होने का भी प्रतीक है।” हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया है। कई लोग इस वीडियो में दी गई जानकारी को संदेह के साथ देख रहे हैं और इसे कुछ ज्यादा ही अतिशयोक्ति मानते हैं।