Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Baisakhi 2024: बैसाखी पर्व आज, बैसाखी पर गेहूं पकने से खुश हुए किसान…जानें इसका धार्मिक महत्व

संगरुर। पंजाब भर में बैशाखी पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, खेतों में किसानों की गेहूं की फ़सल पक कर तैयार हो चुकी है किसान बेहद ज्यादा खुश है वह ढोल की थाप पर खेत में खूब झूम और नाच रहा है क्योंकि खेतों में गेहूं की बंपर फसल हुई है और खेत सुनहरी रंग में तब्दील हो चुके हैं। 13 अप्रैल यानि आज किसान खूब जश्न मनाता है क्योंकि इन दिनों उनकी फसल पक कर तैयार हो जाती है पंजाब में बैसाखी पर खूब मेले लगते हैं जश्न मनाए जाते हैं और खास तौर पर इस त्यौहार का धार्मिक महत्व भी है क्योंकि इसी दिन श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने श्री आनंदपुर साहिब में 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी और इसी को लेकर गुरुद्वारा साहिब में खूब दीप माला और उनको सजाया जाता है और साथ ही इन दिनों में ही किसानों के खेतों में गेहूं पक कर तैयार हो जाती है जिसके लिए पंजाब में चारों ओर जश्न का माहौल रहता है।

तस्वीर पंजाब के संगरूर की है जहां किसानों की गेहूं पक कर तैयार हो चुकी है और अपने खेत को सुनहरी देखकर किसान के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है भाई किसानों ने अपने पुराने पहरावे को पहनकर कुर्ता चादरा सर पर पगड़ी हाथ में पुरातन साज अपने खेत में गेहूं की फसल के बीच जाकर अपनी खुशी को और दुगना किया,,, पहले किसान बैलगाड़ी पर बैठकर नाचते गाते अपने खेत पहुंचे और उसके बाद उन्होंने खेत में खूब भांगड़ा किया बोलियां डाली गई जो कह सकते हैं कि किसानों ने अपने खेत में जाकर खूब जश्न मनाया,, किसान अपने साथ अपने पुरातन साज लेकर पहुंचे जिसके साथ वह मेले में जाया करते थे।

किसान देवेंद्र सिंह ने कहा की ये दिन हमारे लिए बेहद खुशी के दिन होते हैं क्योंकि बैसाखी पर हमारी फसल पक कर तैयार हो जाती है हमारे खेतों में हमारे गेहूं सोने के रंग में रंग चुकी है जब हम अपने खेतों में आते हैं तो अपनी फसल की कटाई करते हैं तो एक दूसरे की ओर देखकर मुस्कुराते हैं क्योंकि आज महंगाई का जमाना है और इसी फसल से हमारे घर में अनाज आता है पैसे आते हैं जिसके साथ हम अपनी सभी ख्वाहिश से पूरी करते हैं अपने बच्चों की स्कूल फीस भरते हैं और इस दिन से ज्यादा खुशी हमें कभी नहीं होती इसका हम बेसब्री से इंतजार करते हैं। हम अपने वाहेगुरु का बहुत शुकराना करते हैं क्योंकि हमें देने वाला वही है। खेतों में किसानों की गेहूं पैक कर तैयार है और चारों ओर जातियों का माहौल है पंजाब वह हरियाणा हो जहां कहीं भी पंजाब भी रहते हैं वहां पर ऐसे ही जश्न मनाते हुए तस्वीर सामने आती है।

Exit mobile version