Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bangladesh Protests : सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेता खड़गे और राहुल गांधी शामिल हुए, सभी नेताओं से विदेश मंत्री ने की चर्चा, बैठक हुई खत्म

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी स्थिति पर चर्चा को लेकर आज केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में दोनों सदनों में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (राज्यसभा) और राहुल गांधी (लोकसभा) शामिल हुए। संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्‌डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बैठक में मौजूद हैं। वहीं, विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में पहुंचे हैं। डीएमके के टीआर बालू, जेडीयू के लल्लन सिंह, एसपी के राम गोपाल यादव, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, राजद की मीसा भारती, एसएस (यूबीटी) के अरविंद सावंत, बीजेडी के सस्मित पात्रा, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, टीडीपी के राम मोहन नायडू भी सर्वदलीय बैठक में मौजूद हैं।

 

बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और सी-130 हरक्यूलिस सैन्य परिवहन विमान से नई दिल्ली के पास हिंडन एयर बेस पर उतरीं। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, सोमवार को बांग्लादेश में पुलिस गोलीबारी, भीड़ की पिटाई और देश भर में आगजनी के साथ अशांति के दौरान कम से कम 135 लोग मारे गए।

प्रथम अलो ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि 500 ​​लोगों को गोली लगने सहित विभिन्न चोटों के साथ अस्पताल लाया गया था। इनमें से 70 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के बांग्लादेश से चले जाने की खबरें सामने आने के बाद लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए।

बांग्लादेश में छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग की गई थी और यह हसीना और उनकी सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के खिलाफ विद्रोह में बदल गया। स्थानीय मीडिया आउटलेट प्रोथोम एलो की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ढाका में हुई झड़पों में कम से कम 95 लोग मारे गए, जिनमें कम से कम 14 पुलिस अधिकारी शामिल थे और सैकड़ों लोग घायल हो गए।

Exit mobile version