विज्ञापन

Bangladesh vs India, 2nd Match, Group A: भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से दी मात, शुभमन गिल ने जड़ा शतक

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुक़ाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत कर रही है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी.

- विज्ञापन -

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुक़ाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत कर रही है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नहीं खेलेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा आगे कहा हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। ट्रॉफी जीतने के लिए हमें बहुत सी चीजें करनी होंगी। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, ‘भारत के खिलाफ कोई भी मौका बनाने के लिए हमें सभी विभागों में अच्छा खेलना होगा। भारत के खिलाफ हमारी अच्छी यादें हैं।’

भारत vs बांग्लादेश के पिछले मैचों के आँकड़े :-

भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले पांच वनडे में भारत ने दो और बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछला मुकाबला अक्तूबर 2023 में खेला गया था। वनडे विश्व के उस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में सात विकेट से हराया था। वहीं, उससे पहले सितंबर 2023 में दोनों टीमों का कोलंबो में एशिया कप में आमना-सामना हुआ था। तब बांग्लादेश की टीम ने छह रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दिसंबर 2022 में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। वहीं, इस मुकाबले से पहले मीरपुर में लगातार दो मैचों में बांग्लादेश ने भारत को शिकस्त दी थी।

भारतीय टीम शानदार फॉर्म में:-

भारतीय टीम दुबई में 2018 के बाद अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। यहां भारतीय स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं और बांग्लादेश के लिए उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं रहेगा। भारतीय टीम को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने अंतिम एकादश का चयन करने की चुनौती रहेगी। भारत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी वनडे प्रारूप में सहज महसूस करते हैं और वे यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। यह अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कोहली, रोहित और यहां तक कि गंभीर के पास अधिक समय नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली असफलताओं से लगे झटके का असर कम नहीं हुआ है। हालांकि कुछ अच्छे संकेत हैं। कप्तान रोहित ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक बनाया जबकि गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज जीती थी।


भारत की शानदार जीत 

भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक की मदद से बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। मोहम्मद शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता। भारतीय टीम ने इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए। कोहली ने 22 रन, श्रेयस ने 15 और अक्षर ने आठ रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की। केएल राहुल 47 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। इन दोनों की पारी की मदद से ही बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत के लिए मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शमी ने इस दौरान वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। बांग्लादेश के लिए तौहीद के अलावा जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। तौहीद और ह्रदोय के अलावा बांग्लादेश का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका। उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीन खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंचे। तंजिद हसन ने 25 रन और रिशाद हुसैन ने 18 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश ने बनाए 228 रन :-

बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। इन दोनों की पारी की मदद से ही बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत के लिए मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शमी ने इस दौरान वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। बांग्लादेश के लिए तौहीद के अलावा जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। तौहीद और ह्रदोय के अलावा बांग्लादेश का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका। उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीन खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंचे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेशः तंजिद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।

BAN 228 (49.4)

IND 231/4 (46.3)  India won by 6 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Shubman Gill

Latest News