Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sangrur के स्थानीय उम्मीदवार होने के नाते Gurmeet Singh Meet Hayer को मिल रहा है बड़ा फायदा

संगरूर : संगरूर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के आम आदमी पार्टी के विधायकों ने संगरूर से आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर की बड़ी जीत का दावा किया है। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा और विधायक नरिंदर कौर भराज, कुलवंत सिंह पंडोरी, जमील उर रहमान, बरिंदर कुमार गोयल और लाभ सिंह उगोके ने एक संयुक्त प्रेस बयान में दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है। क्षेत्रवासियों से मिले समर्थन में सबसे आगे हैं। उन्होंने दावा किया कि मीत हेयर संगरूर से बड़े अंतर से जीतेंगे।

कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने कहा कि संगरूर से दो बार सांसद रहे राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने अब तक के प्रचार अभियान के दौरान संगरूर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों संगरूर, बरनाला और मालेरकोटला में तीन चुनावी रैलियां कर चुनाव प्रचार को पूरी तरह से तेज कर दिया है। 2014 में खुद दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर रिकॉर्ड बनाने वाले भगवंत सिंह मान ने दावा किया है कि इस बार उनकी पार्टी के उम्मीदवार मीत हेयर 2014 का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और जीत का अंतर बढ़ा देंगे।

मीत हेयर ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने उन्हें संगरूर से उम्मीदवार बनाया। संगरूर के तहत आने वाले सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक कम से कम 5 बार कवर कर चुके हैं। चुनाव तक संगरूर का एक भी गांव, शहर या बूथ ऐसा नहीं होगा, जहां उन्होंने निवासियों से सीधा संपर्क न स्थापित किया हो। मीत हेयर ने विपक्षी उम्मीदवारों को भी चुनौती दी है कि उनकी ईमानदारी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।

हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने कहा कि जहां अन्य प्रमुख पार्टियां संगरूर के बाहर से अपने उम्मीदवार लेकर आई हैं, वहीं आप ने संगरूर से एक स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिसका मीत हेयर को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मीत हेयर अपने काम और पंजाब सरकार की दो साल की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने दो साल में हर घर को 600 यूनिट मुफ्त बिजली, आम आदमी क्लिनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस, किसानों को बिजली, फसलों का मंडीकरण और किसानों को साथ ही भुगतान, बस तीर्थयात्राएं प्रदान की हैं। टोल प्लाजा बंद करना, निजी थर्मल प्लांट खरीदना जैसे बड़े काम किए हैं।

विधायकों ने दावा किया कि मीत हेयर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्य में खेल और खिलाड़ियों के अनुकूल खेल नीति बनाई, जिसके साथ पंजाब के खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, खेल नर्सरियों की स्थापना, टेलों तक पानी की आपूर्ति, नई नहर का निर्माण और योजना बनाई, बंद ख़ालो को शुरू करना, पंजाबी भाषा को महत्व देना और बोर्डों पर पंजाबी भाषा लिखना आदि। इसके अलावा मीत हेयर विधानसभा के अंदर और बाहर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ और एसवाईएल, महिला पहलवानों के पक्ष में आवाज़ बुलंद की। बरनाला हलके के सभी गांवों में तालाबों के पानी की निकासी के लिए थापर मॉडल पर तालाबों का नवीनीकरण किया और गांवों में पुस्तकालयों की स्थापना की।

Exit mobile version