Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bengal Bandh Live : कहीं चलीं गाेलियां, ताे कहीं पर हेलमेट पहनकर बस चलाने काे मजबूर हुए ड्राइवर, हिरासत में लिए गए 2 BJP विधायक

कोलकाता : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और उसकी हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस खबर के बाद देशभर में गुस्सा देखा जा रहा हैं। इस मामले में पहले छात्र समुदाय ने विरोध में ‘नबन्ना मार्च’ निकाला। इसमें हजारों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की कार्यशैली पर गुस्सा जाहिर कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और अब इसके बाद बीजेपी ने आज (बुधवार) पूरे बंगाल में बंद का आह्वान किया है, जिसका तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया है। इसी के चलते, ड्राइवर भी गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहना हुआ है। उनका कहना है कि अगर कहीं अप्रिय स्थिति पैदा होती है, तो हेलमेट उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगा।

बंद के दौरान चली गाेलियां

टीएमसी के कार्यकर्ता सड़कों पर इस बंद का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हमें देश को बचाना है, तो बीजेपी को हटाना पड़ेगा। बंगाल बंद के दौरान सबसे गंभीर घटना उत्तर 24 परगना जिले के भाटापारा से सामने आई है, जहां दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई, जिसके बाद एक स्थानीय भाजपा समर्थक रबी सिंह को गोली लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बैरकपुर से पूर्व लोकसभा सदस्य और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया कि घायल समर्थक और उसके कुछ साथियों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर रोक लिया और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सिंह ने कहा, कि ‘बंद को विफल करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही इलाके में आतंक मचा रहे हैं।‘ हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया है।

टीएमसी के कार्यकर्ता बंद का कर रहे विरोध

बता दें कि नबन्ना मार्च में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के बाद बीजेपी ने बंगाल बंद का आह्वान किया है। यह बंद 12 घंटे का है। टीएमसी इस बंद का विरोध कर रही है। ऐसी स्थिति में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए हैं। पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। इसके अलावा उत्तर दिनाजपुर में बंगाल बंद के दौरान आगजनी की खबर सामने आई है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि आखिर इसे किसने अंजाम दिया। मुर्शदिाबाद में बीजेपी समर्थकों की पिटाई कर दी गई, वो लोगों से बंद करने की अपील कर रहे थे।

बीजेपी के दो विधायकों को हिरासत में लिया गया

उधर, बंगाल में स्थिति तनावपूर्ण है। बंगाल बंद का विरोध करने वालों के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता खड़े हैं। उत्तर 24 परगना में ट्रेन को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह कहकर रोक दिया कि बंद के दौरान इसे चलाया नहीं जा सकता। इस दौरान, कूचबिहार में बंद का विरोध कर रहे बीजेपी के दो विधायकों को हिरासत में लिया गया है। विधायक मालती राव रॉय और मिहिर गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की पूरी कोशिश है कि बंद के दौरान राज्य में तनाव की स्थिति देखने को ना मिले।

बंगाल में बंद का दिख रहा मिलाजुला असर

उधर, अगर बंगाल में बंद के असर की बात करें, तो इसका मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। कहीं दुकानों के शटर गिरे नजर आ रहे हैं, तो कहीं खुले। इसके अलावा लोग व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इस बंद के विरोध में दुकानें खोली। उनका कहना है कि हम इस बंद का पालन नहीं करेंगे। इस बीच हावड़ा ब्रिज पर बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां दुकानें खुली हैं, सड़कों पर आवागमन है। हालांकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो।

ममता बनर्जी ने महिला डॉक्टर को समर्पित किया तृणमूल छात्र परिषद स्थापना दिवस

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हत्या की शिकार महिला डॉक्टर के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लिखा, कि ‘इस खास दिन को उस महिला की याद में समर्पित किया है, जिसे हाल ही में अस्पताल में बेरहमी से मार डाला गया था।‘उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की, जिसे अत्याचार और हिंसा का शिकार होना पड़ा। साथ ही, उन्होंने इस घटना के लिए तत्काल न्याय की मांग की और देश भर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

ममता बनर्जी ने पोस्ट में आगे लिखा, कि ‘आज, तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर, मैं इसे अपनी उस बहन को समर्पित करती हूं। हम उस बहन के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिसे बेरहमी से प्रताड़ित करने के बाद मार डाला गया और हम घटना के लिए तत्काल न्याय की मांग करते हैं। हम पूरे भारत में सभी उम्र की पीड़ित महिलाओं के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। मैं इस अमानवीय घटना पर दुख व्यक्त करती हूं।’’

Exit mobile version