Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking : शपथ लेने के लिए Amritpal Singh को मिली 4 दिन की पैरोल, इस दिन आएंगे जेल से बाहर

अमृतसर : वारिस पंजाब दे चीफ और खडूर साहिब से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह को 5 जुलाई से 9 जुलाई तक चार दिन की पैरोल मिल गई है। पंजाब सरकार ने खडूर साहिब से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह को शपथ दिलाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आवेदन भेजा था। उसी आधार पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को परसों यानी शुक्रवार (5 जुलाई) से 4 दिन की पैरोल दी गई है। इस दौरान अमृतपाल सांसद पद की शपथ लेंगे।

बता दें कि अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में कैद हैं। अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के खिलाफ NSA दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अनुमति के बाद 2017 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद भी कल शपथ लेंगे।

जानकारी के मुताबिक दोनों स्पीकर के कमरे में यह शपथ लेंगे। एजेंसियों और सरकार की तरफ से उन्हें हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि, इस बारे में न तो अमृतपाल के वकील और न ही परिवार को ऐसी कोई जानकारी है। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) घनश्याम थोरी ने बताया- अमृतपाल सिंह को 5 जुलाई से 4 दिन या उससे कम की पैरोल कुछ शर्तों के साथ दी गई है, जिसके बारे में डिब्रूगढ़ जेल अधीक्षक को सूचित कर दिया गया है।

Exit mobile version