Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking : पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाबी गायकों की सुरक्षा में कटौती कर सकती है सरकार

चंडीगढ़: पंजाबी गायकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। पंजाबी गायकों की सुरक्षा में कटौती की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह सख्त फैसला लिया है। जल्द ही पंजाबी गायकों की सुरक्षा में कटौती के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो यह जानकारी सामने आई है कि अगर किसी पंजाबी गायक को सुरक्षा की जरूरत है तो वह अपने खर्च पर आवेदन कर सकता है।

दूसरी तरफ मौजूदा हालात को देखते हुए पंजाब में व्यापारियों, कारोबारियों, नेताओं या पंजाबी गायकों को रंगदारी मांगने वाले फोन आ रहे हैं। व्यापारियों, गायकों से फिरौती मांगी जा रही है और यहां तक ​​कि जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा में कटौती करना गायकों और पंजाब सरकार दोनों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।

आपको बता दें कि मारे गए गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती के बाद हत्या कर दी गई थी। सुरक्षा में कटौती के अगले दिन ही मूसेवाला पर हमला हुआ था। पंजाब सरकार के इस फैसले पर काफी राजनीतिक बवाल मचने की उम्मीद है।

Exit mobile version