पंजाब कैबिनेट से बड़ी खबर सामने आई है। आपको बतादें कि पंजाब कैबिनेट विभाग के मंत्रियों में बड़ा बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने 6 मंत्रियों के विभाग बदले हैं. अमन अरोड़ा से आवास एवं जनसंपर्क विभाग वापस ले लिया और चेतन सिंह जोडामाजरा को जनसंपर्क मंत्री बना दिया है। इसके इलावा जिन-जिन मंत्रियो को जो-जो विभाग मिला है उनका वर्णन निचे दिया गया है।
1/ Bhagwant Mann के नाम 10 बड़े विभाग आए है जिनके नाम इस प्रकार है:-
.सामान्य प्रशासन विभाग
.गृह मामलों और न्याय विभाग
.कार्मिक विभाग
.जागरूकता विभाग
.सहयोग विभाग
.उद्योग और वाणिज्य विभाग
.जेल विभाग
.कानूनी और विधायी मामला विभाग
.नागरिक उड्डयन विभाग
.आवास और शहरी विकास विभाग
2/ Aman Arora के नाम 4 विभाग आए है जिनके नाम इस प्रकार है
.नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन विभाग
.प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग
.शासन सुधार और शिकायतों को दूर करना विभाग
.रोजगार सृजन और प्रशिक्षण विभाग
3/ Gurmeet Singh Meet Hayer के नाम 4 विभाग आए है जिनके नाम इस प्रकार है
.जल संसाधन विभाग
.खान और भूविज्ञान विभाग
.विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विभाग
.खेल और युवा सेवाएं विभाग
4/ Laljit Singh Bhullar के नाम 3 विभाग आए है जिनके नाम इस प्रकार है
.ट्रांसपोर्ट विभाग
.पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग
.खाद्य प्रसंस्करण विभाग
5/ Chetan Singh Jauramajra के नाम 4 विभाग आए है जिनके नाम इस प्रकार है
.रक्षा सेवा कल्याण विभाग
.स्वतंत्रता सेनानी विभाग
.बागवानी विभाग
.सूचना और जनसंपर्क विभाग
6/ Anmol Gagan Maan के नाम 4 विभाग आए है जिनके नाम इस प्रकार है
.पर्यटन और सांस्कृतिक मामला विभाग
.निवेश प्रोत्साहन विभाग
.श्रम विभाग
.हॉस्पिटैलिटी विभाग