Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking : चंडीगढ़ मेयर चुनाव 30 जनवरी को सुबह 10 बजे, हाईकोर्ट का फैसला; पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने पर टल गई थी कार्रवाई

चंडीगढ़ (मनजाेत) : चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर का चुनाव 30 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा। इस बार मेयर चुनाव की तारीख चुनाव अधिकारी या फिर पीठासीन अधिकारी ने नहीं बल्कि हाईकोर्ट ने तय की है। यह फैसला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दायर मामले में अपना फैसला सुनाते हुए दिया है। हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की तारीख तय कर दी है।

बता दें कि 18 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव पीठासीन अधिकारी ने तय किया था। लेकिन बिल्कुल मौके पर आकर निगम प्रशासन ने एक पत्र जारी कर दिया था कि चुना को स्थगित कर दिया गया है। चुनाव स्थगन के पीछे कारण बताया गया था कि पीठासीन अधिकारी अचानक बीमार हो गए हैं इसलिए चुनाव नहीं हो सकता।

Exit mobile version