Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking : स्कूल नजदीक दिनदहाड़े हुई ताबड़ताेड़ फायरिंग…बच्चों में मची अफरा-तफरी , देखें Live Video

बटाला : बटाला के राधा कृष्णा कॉलोनी के स्कूल नजदीक दिन-दिहाड़े फायरिंग हुई, जिसके बाद बच्चाें में ऑफर-तफरी मच गई। इस फायरिंग में एक नौजवान जख्मी हाे गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बटाला के पॉश इलाके राधा कृष्णा कॉलोनी में दिनदहाड़े दो युवकों ने फायरिंग की हैं।। एक घंटे की मशक्कत के बाद गोली चलाने वाले आरोपी और घटना के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर लिया गया हैं।

एसपी ने बताया कि दमन गुराया नाम के युवक को गोली लगी हैं, जिसे बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बाद में अमृतसर रेफर कर दिया गया है। उधर, गोली चलाने वाले को गिरफ्तार करने वाले हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे थे, जब गोली की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने देखा कि एक युवक पीठ के बल लेटा हुआ है राजकुमार पिस्तौल लहरा रहा है और भाग रहा है। राजकुमार ने कहा कि उसने तुरंत उसका पीछा करना शुरू कर दिया, इसलिए उसने उस पर चिल्लाया और कहा कि अगर तुम अब नहीं रुके, तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा, लेकिन फिर भी जब वह नहीं रुका, तो राजकुमार ने उसका पीछा किया। वह काफी दूर तक भागा, जहां उसने आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई।

पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और आगे की जांच कर रही हैं।

Exit mobile version