Bhawanigarh School Bas Accident : भवानीगढ़ (Bhawanigarh) में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हाे गया हैं, जहां पर एक निजी स्कूल वैन की कार के साथ टक्कर हाे गई हैं, जिसमें 11 बच्चे इस हादसे का शिकार हाे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, संस्कार वैली स्मार्ट स्कूल की वैन की आज सुबह आई 20 कार से टक्कर हाे गई, जिसके बाद वहां मौजूद लाेगाें ने घायल बच्चाें काे अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें, सर्दियाें की छुट्टियाें के बाद आज ही स्कूल फिर से खुले थे। एक आई 20 कार काे शराबी चालक चला रहा था, जिसने सामने से आ रही संस्कार वैली स्मार्ट स्कूल की वैन काे टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर मौजूद राहगिराें की मदद से बच्चाें काे वैन से बाहर निकला जाता हैं और प्रशासन और लाेगाें की मदद से घायल बच्चाें काे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया, जिसके बाद बच्चों को माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया हैं।
इस हादसे के बाद बच्चाें के माता-पिता और स्कूल काे सूचित किया गया। गमिनीयात ये रही की किसी भी बच्चे काे ज्यादा चाेट नहीं आई हैं। आई 20 कार चला रहे शराबी चालाक काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।