Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking : पाकिस्तान को करारा झटका, PoK में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी टूर, ICC का बड़ा आदेश

Champions Trophy Tour

Champions Trophy Tour

Champions Trophy Tour : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा झटका दिया हैं। अब आईसीसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के क्षेत्र में स्थित स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद शहरों में चैंपियंस ट्रॉफी ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है।

आईसीसी का यह फैसला पीसीबी की योजना पर बीसीसीआई की आपत्ति के बाद आया है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि वो इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा, जिसके बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा, लेकिन अब उनका ये सपना पूरा नहीं हाे सकेंगा।

बता दें, पीसीबी ने गुरुवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की, जो पहले इस्लामाबाद में 16 नवंबर को शुरू होने वाला था। पीसीबी ने गुरुवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, “तैयार हो जाओ, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद द्वारा 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें।”

हालांकि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन ट्रॉफी 16 नवंबर से शुरू होने वाले देश के दौरे के लिए गुरुवार को पाकिस्तान पहुंच गई।

Exit mobile version