Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking : पंजाब के DGP Gaurav Yadav को CAT से मिली बड़ी राहत, पूर्व डीजीपी VK Bhawra ने दायर की थी याचिका

चंडीगढ़ : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को कैट से बड़ी राहत मिली हैं। आईपीएस अधिकारी द्वारा उनकी नियुक्ति को दी गई चुनौती संबंधी याचिका खारिज कर दी गई हैं। बता दें, वीके भावरा द्वारा वरिष्ठता उप डीजीपी की नियुक्ति के मामले में याचिका दायर की गई थी कि डीजीपी गौरव यादव जो पंजाब पुलिस के वर्तमान डीजीपी हैं। वीके भावरा 1987 बेंच के आईपीएस अधिकारी हैं।

वीके भावरा ने डीजीपी गौरव यादव की नियुक्ति को चुनौती देते हुए कैट में अपनी याचिका दायर की थी, जिसके बाद आज यह याचिका खारिज कर दी गई है। फिलहाल विस्तृत आदेश शाम तक आएगा। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि किन मुद्दों पर चर्चा हुई और कौन सी बहस हुई, जिसके बाद यह अनुमति खारिज कर दी गई है।

बता दें, गौरव यादव पंजाब पुलिस के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हैं। वह 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और पिछले डीजीपी वीरेश कुमार भावरा को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद उन्हें कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। 5 जुलाई, 2023 तक, यादव पंजाब पुलिस विभाग में कार्यवाहक डीजीपी के रूप में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पहले अधिकारी हैं।

Exit mobile version