चंडीगढ़ (विनीत कपूर): भारी पुलिस बल बलवंत सिंह राजोआना को पटियाला जेल से रूटीन चेकअप के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के डेंटल कॉलेज लेकर पहुंची। इस दौरान बलवंत सिंह राजोआना ने कहा कि जो मोर्चे में बैठे है भाई अमृत सिंह पाल और उनके मुंह बोले बापू गुरचरण सिंह ने मेरे बारे में बहुत घटिया बयानबाजी की है।
बलवंत सिंह राजोआना ने इस दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि, मेरा कौमी इंसाफ मोर्चा से कोई लेना-देना नहीं है, मेरा परिवार पहले ही स्पष्ट कर चुका है। उन्होंने कहा, मेरे अकाली होने पर मोर्चे के लोगों को आपत्ति है, मैं अकाली हूं और मैं अकाली ही रहूंगा, लेकिन मोर्चे के लोग स्पष्ट करें कि वे किस पार्टी के हैं।