Terrorist Arrest : उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, बता दे कि पुलिस के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक ‘सक्रिय आतंकवादी’ को यूपी के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है।
ISI से जुड़ा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी हुआ गिरफ्तार
बता दे कि पुलिस द्वारा एक समन्वित संयुक्त अभियान में, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI के एक सक्रिय कार्यकर्ता, लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर, निवासी ग्राम कुर्लियान, थाना रामदास, अमृतसर, पंजाब को कोखराज थाना क्षेत्र, कौशाम्बी (UP) से गिरफ्तार किया गया है।
विदेशी पिस्तौल सहित अन्य हथियार बरामद
मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति जर्मनी स्थित बीकेआई कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के अधीन काम कर रहा था और पाकिस्तान की ISI के सीधे संपर्क में था। स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी पाकिस्तान स्थित बीकेआई सरगना हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित BKI कार्यकर्ता हैप्पी पासियन का प्रमुख सहयोगी है।
वहीं पुलिस को लाजर मसीह के पास से हथगोले और एक विदेशी पिस्तौल सहित हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। बता दे कि वह पंजाब में कई आपराधिक मामलों में वांछित है। फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
In a well-coordinated joint operation by Uttar Pradesh Police & Punjab Police, has arrested an active operative of Babbar Khalsa International (BKI) and ISI, Lajar Masih s/o Kulwinder, a resident of Village Kurlian, PS Ramdas, Amritsar, Punjab, from the Kokhraj police station… pic.twitter.com/GSnVB4haox
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 6, 2025