Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bihar News: ASI को मारने वाले आरोपी का एनकाउंटर, चार पुलिसकर्मी घायल

Bihar News : मुँगर में जमादार ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार दी। यह घटना तब हुई जब गुड्डू यादव ने मुफस्सिल थाना के एक पुलिस जवान की राइफल छीन ली और पुलिसकर्मियों पर तान दी। अपनी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली चलाई। गोली गुड्डू के बाएँ पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरे आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

पुलिस जब इस मामले के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए नंदलालपुर गाँव जा रही थी, तब उनकी गाड़ी अचानक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष श्रीराम और दरोगा सैफ अली घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) सैयद इमरान मसूद खुद अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लिया। उन्होंने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।

घटना कैसे हुई?

पुलिस अधीक्षक (SP) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नंदलालपुर गाँव का रहने वाला रणवीर यादव शराब पीकर गाँव में हंगामा कर रहा था। वहीं, इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 से ASI संतोष कुमार सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की, परिवार के लोगों ने मिलकर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार सिंह को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर शुक्रवार की देर रात पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

चार आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों – रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

SP सैयद इमरान मसूद ने आश्वासन दिया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अररिया में भी ASI की हत्या

गौरतलब है कि इससे पहले अररिया जिले में भी एक ASI पर भीड़ ने हमला कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version