Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AAP ने BJP नेता पर लगाया नोट बांटने का आरोप, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिया ये जवाब

Pravesh Varma oN Atishi Alligation

Pravesh Varma oN Atishi Alligation

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर वोट के बदले पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवेश वर्मा ने सफाई दी और कहा कि उनके पिता ने एक संस्था बनाई थी, जिसका नाम राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था बहुत पुरानी है और उनके पिता ने उन्हें यह संस्कार दिए थे कि जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

Covid-19 के समय भी हमने लोगों की मदद की थी…  

बता दें कि वर्मा ने आगे कहा कि कोविड-19 के समय भी उनकी संस्था ने लोगों की मदद की थी। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह उनके घर के आस-पास घूम रहे थे, और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल उनके कार्य की सराहना कर रहे हैं। वह बोले, “मुझे खुशी है कि आज केजरीवाल और आतिशी मेरी संस्था के कार्य की सराहना कर रहे हैं। पिछले 11 दिनों में जो महिलाओं के दुख मैंने देखा, वह केजरीवाल को नहीं दिखा।”

महिलाएं कभी मेरे घर से निराश नहीं लौटेंगी

इसके साथ ही  प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि जो भी महिलाएं उनके घर आएंगी, वे निराश नहीं लौटेंगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अभी चुनाव आचार संहिता लागू नहीं है। वर्मा ने बताया कि उनके इलाके में कई समस्याएं थीं जैसे कि अत्यधिक बिजली के बिल और गंदा पानी आना। यह देखकर उन्हें दुख हुआ, इसलिए उन्होंने अपनी संस्था से इन महिलाओं को मासिक सहायता देने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि वॉलेंटियर्स ने जगह-जगह कैंप लगाए और सहायता देने के लिए फॉर्म भरे। वह खुश हैं कि उन्होंने शराब नहीं, बल्कि मदद दी।

शहीदों के परिवारों को भी आर्थिक मदद दी…

प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि उनकी संस्था ने पहले भी कई महत्वपूर्ण मदद की है। जैसे, कारगिल के शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद दी थी। इसके अलावा, गुजरात के भूकंप के समय और ओडिशा के साइक्लोन में भी उन्होंने राहत कार्य किए थे, और वहां 4 गांवों को फिर से बसाया था।

आतिशी का BJP नेता पर हमला 

वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई। आतिशी ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा जी के सरकारी बंगले, 20 विंज़र प्लेस पर स्थानीय महिलाओं को 1100 रुपये कैश में दिए जा रहे थे। इसके साथ ही मोदी जी, अमित शाह जी और कमल निशान का पर्चा भी दिया जा रहा था।

आतिशी ने आरोप लगाया… 

आतिशी ने कहा कि उनके पास सूचना है कि अभी भी प्रवेश वर्मा के घर के अंदर करोड़ों रुपये कैश पड़े हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार कर इन पैसों को बरामद करना चाहिए।

Exit mobile version