Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP Manifesto : बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी, PM ने कहा- हर वर्ग को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी

BJP Manifesto : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ कहती है। इस संकल्प पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी’ है और यह गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संकल्प पत्र भी सौंपे। इस अवसर पर घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा ने देशवासियों से किया हर वादा और हर संकल्प को हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा किया है।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सहित कई अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो हम कहते हैं, वह करते हैं। जनता को भी इस पर भरोसा है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।’’ सिंह ने कहा कि भाजपा संकल्प पत्र के माध्यम से समाज के हर वर्ग के कल्याण और ‘‘संकल्पित एवं सशक्त भारत’’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी चौबीस कैरेट सोने की तरह होती है। पूरा विश्वास है कि यह विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में मददगार साबित होगा।’’ सिंह ने कहा कि ‘विकसित भारत’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के मन में पूरी स्पष्टता है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह इसे पूरा करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए विभिन्न माध्यमों से पंद्रह लाख से अधिक सुझाव आए।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में जो काम हुए हैं उससे यह स्पष्ट हो गया है कि ‘मोदी की गारंटी’ गारंटी पूरा होने की गारंटी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि भाजपा और शुरू में जनसंघ काल से एक विचारधारा आधारित पार्टी होने के नाते, उन विचारों को लगातार आगे बढ़ाते हुए वैचारिक अधिष्ठान की यात्र में हम सब लोग सम्मिलित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर बार जब चुनाव आता है, तो उसी वैचारिक यात्र को आगे बढ़ाने का काम हम सब लोगों ने किया है।’’ घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय एक समिति गठित की थी। समिति ने कुछ बैठकों के बाद और संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया है।

घोषणा पत्र में जारी की गईं ये गारंटी

  1. हम कृषि का बुनियादी ढांचा विकसित करेंगे
  2. हर क्षेत्र में ओबीसी-एससी-एसटी का सम्मान
  3. अयोध्या का और विकास होगा
  4. पूरी दुनिया में मनाया जाएगा रामायण उत्सव
  5. भ्रष्टाचार के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जायेगी
  6. भारतीय न्यायिक संहिता लागू होगी
  7. एक राष्ट्र, एक चुनाव लागू किया जाएगा
  8. गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर बनाए जाएंगे
  9. जन औषधि केंद्र का और विस्तार किया जाएगा
  10. बिजली से आय के अवसर पैदा होंगे और करोड़ों परिवारों का बिजली बिल शून्य हो जायेगा
  11. 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा
  12. ट्रांसजेंडर्स को अब आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा

स्पष्ट जनादेश से अनुच्छेद 370 निरस्त करने, राममंदिर निर्माण जैसी उपलब्धियां हासिल हो सकीं: जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किए जाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने और महिला आरक्षण कानून बनाए जाने जैसी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए रविवार को कहा कि यह पार्टी को मिले स्पष्ट जनादेश के कारण ही संभव हुआ।

नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियां स्पष्ट जनादेश का परिणाम हैं।’’ उन्होंने गांवों में सड़कें बनाए जाने, शौचालय बनवाए जाने और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाले जाने सहित कई अन्य मुद्दों का जिक्र किया और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कुछ उपलब्धियों के तौर पर गिनाया। नड्डा ने कहा कि 2029 में लोकसभा सदस्यों में 33 प्रतिशत महिलाएं होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय के आदर्श का पालन कर रही है और बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर घोषणापत्र जारी किया जा रहा है।

भाजपा का घोषणापत्र युवा, महिला, किसान और गरीब को सशक्त करने पर केंद्रित, निवेश से नौकरी पर जोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त करने के अलावा सम्मानजनक व गुणवत्तापूर्ण जीवन और निवेश से नौकरी पर केंद्रित है मोदी ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ का बहुत इंतजार रहता है और एक बड़ा कारण है कि 10 वर्षों में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो’ की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ – युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा ‘फोकस’ सम्मानपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है।’’

हर वर्ग को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी
भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। ‘‘70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।’’

मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी
मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। पीएम ने कहा, ‘‘हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और किफायती हो।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है।’’

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह: राजनाथ
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने वादों को पूरा करके लोगों के बीच विश्वसनीयता अर्जित की है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को 24 कैरेट सोने की तरह देखा जाता है। सिंह ने यहां पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ को जारी करने के मौके पर कहा कि भाजपा के घोषणापत्र को विश्व राजनीति में ‘स्वर्ण मानक’ के रूप में देखा जाता है।

उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने और राम मंदिर के निर्माण के अलावा केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए विकास के विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। सिंह लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि समिति को 15 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं।

Exit mobile version