Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP विधायक के चचेरे भाई की वैवाहिक समारोह में किशोरी को खींचने का प्रयास, विरोध करने पर पीट-पीटकर हत्या, कई लोग घायल

पीलीभीत। जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में पोते के तिलक के दिन ही दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में बीजेपी विधायक के चचेरे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि कुल हमले में गर्भवती समेत नौ अन्य लोग भी घायल हुए है। बताया जा रहा है कि भाजपा के पूरनपुर विधायक के रिश्तेदार के घर में वैवाहिक रस्म के दौरान किशोरी को खींचकर ले जाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद परिवार के बुजुर्ग ने विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी। दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक फूलचंद्र पूरनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई हैं।

दोनों पक्षों में हुआ खूनी विवाद
पूरा मामला घुंघचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदराया गांव का बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार को फूलचंद्र के पोते का तिलक होना था, ऐसे में घर में तमाम रिश्तेदार जमे हुए थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते महेंद्र पक्ष के लोग शनिवार सुबह से ही गाली गलौज कर रहे थे और मारपीट पर आमादा थे। जिसकी सूचना समय रहते पुलिस को दी गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद शाम के समय दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान महेंद्र पक्ष के लोगों ने बीजेपी विधायक के चचेरे भाई फूलचंद को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि मारपीट के दौरान आठ लोग घायल हो गए।

पूरे मामले की जांच की जा रहीः सीओ
घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने बताया कि मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए बुजुर्ग की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायलों का उपचार के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version