Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया अपना संकल्प पत्र, LPG सिलेंडर पर 500 सब्सिडी

BJP released resolution letter; नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। वहीं आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी किया। बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घोषणा पत्र को पेश किया और इसे “संकल्प पत्र” बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर पार्टी अपने संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाने की दिशा में काम करेगी।

जेपी नड्डा की बड़ी घोषणाएं

जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र के जरिए कहा कि जो जनकल्याण योजनाएं वर्तमान में सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं, उन्हें बीजेपी की सरकार आने पर भी जारी रखा जाएगा। इसके अलावा, भाजपा ने कई नई योजनाओं की घोषणा भी की है, जिनका उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों की जीवनशैली में सुधार लाना है।

जनता से मिली 40,000 से अधिक सुझाव

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को जनता की राय से आकार देने की कोशिश की। पार्टी ने जनता से 40,000 से अधिक सुझाव प्राप्त किए। इन सुझावों को एकत्रित करने के लिए पार्टी ने एक वीडियो वैन अभियान चलाया, जिससे करीब 60,754 सुझाव मिले। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया के माध्यम से भी 40,000 से अधिक सुझाव प्राप्त किए गए।

महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान

बता दें कि भाजपा के संकल्प पत्र में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। पार्टी ने महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू करने का वादा किया है। यदि बीजेपी महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजना की घोषणा करती है, तो यह दिल्ली की महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए एक अहम कदम होगा। इसके अलावा, दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह पहली कैबिनेट में पारित किया जाएगा। LPG सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और होली तथा दिवाली में एक-एक सिलेंडर अतिरिक्त मिलेगा। मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21000 रुपये दिए जाएंगे और साथ ही 6 न्यूट्रिशियस किट भी अलग से दी जाएंगी।

मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी 

इस दौरान उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है. मैं जो कहूंगा, जो कहा था, वो करूंगा. जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वह भी किया. 2014 में 500 वादे किए थे, जिनमें से 499 पूरे हुए. 99.9 प्रतिशत। 2019 में जितने वादे किए थे, उनमें से 95.5 प्रतिशत पूरे हुए। हमने जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरा किया है। आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। जो दिल्ली में जनकल्याण की योजना चल रही है, वो जारी रहेंगी।”

Exit mobile version