Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे BKI के आतंकी, चढ़े पुलिस हत्थे, 4 आधुनिक हथियार बरामद

Three Terrorists arrested : जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि आरोपियों ने पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कहने पर बड़ी हत्या को अंजाम देना था। जिसे जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने विफल कर दिया है।

आरोपियों से पुलिस ने चार अवैध हथियार और 15 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जल्द आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी साझा की है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल द्वारा पंजाब में एक और बड़ी हत्या की योजना को विफल कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था। गोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। इसके साथ ही उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी शामिल है। जो वर्तमान में ग्रीस में रहता है।

आरोपियों से चार अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए

एसएसओसी अमृतसर में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच चल रही है। आरोपियों से पुलिस ने 4 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं। जिसमें एक ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम (01 मैगजीन और 06 कारतूस), एक पिस्तौल पीएक्स 5 स्टॉर्म (बेरेटा) (01 मैगजीन और 04 गोलियां), एक देशी 30 बोर पिस्तौल (01 मैगजीन और 04 कारतूस) और एक देशी 32 बोर पिस्तौल (01 मैगजीन और 08 कारतूस) शामिल हैं।

Exit mobile version