Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेट्रोल टैंकर में हुआ ब्लास्ट…भीषण हादसे में 94 लाेगाें की हुई मौत, 50 घायल

अबुजा (नाइजीरिया) : नाइजीरिया में एक पेट्रोल टैंकर के पलट जाने और उसमें विस्फोट होने से 94 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 50 अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब दर्जनों लोग ईंधन लेने के लिए वाहन की ओर दौड़े थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस प्रवक्ता लॉन एडम ने बताया कि यह विस्फोट मध्य रात्रि के बाद जिगावा राज्य में हुआ, जब टैंकर चालक ने विश्वविद्यालय के निकट राजमार्ग पर वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, केएमसी 6412 एफ नंबर प्लेट वाले टैंकर को यूसुफ मोहम्मद चला रहा था और यह कानो से योबे राज्य के न्गुरु की ओर जा रहा था। जिगावा में पुलिस जनसंपर्क अधिकारी डीएसपी लॉन शिसू एडम ने बुधवार को दुत्से में पत्रकारों से घटना की पुष्टि की और कहा कि घायलों को चिकित्सा के लिए रिंगिम जनरल अस्पताल ले जाया गया है।

एडम ने कहा, कि जब विस्फोट हुआ, तब निवासी पलटे हुए टैंकर से ईंधन निकाल रहे थे। विस्फोट के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई और 94 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा, कि “इस घटना में 50 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रिंगिम और हेडजिया जनरल अस्पताल ले जाया गया।”

जिगावा राज्य के पुलिस आयुक्त ए.टी. अब्दुल्लाही ने माजिया शहर और पूरे राज्य के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और नागरिकों से सावधानी बरतने और पेट्रोल टैंकर दुर्घटनाओं के दृश्यों से बचने का आग्रह किया। सीपी ने कहा, कि “राज्य के पुलिस आयुक्त ए.टी. अब्दुल्लाही माजिया शहर और जिगावा के लोगों के साथ इस बड़े नुकसान के लिए संवेदना व्यक्त करते हैं। किसी भी पेट्रोल टैंकर दुर्घटना के दृश्य से बचें क्योंकि इससे हमेशा आग लगने से मौत होती है।”

Exit mobile version