विज्ञापन

Breaking: एक बार फिर सुर्खियों में फरीदकोट जेल, पुलिस ने हवालातियों से किए 15 मोबाइल फोन बरामद

फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में से एक बार फिर कुल 15 मोबाइल फोन हुए बरामद,4 एंड्राइड फोन और 11 कीपैड फोन शामिल,जेल प्रशासन द्वारा बैरकों की सर्च के दौरान मोबाइल फोनों के अलावा भारी मात्रा में जर्दा ,बीड़ी और सिगरेट भी बरामद,10 मोबाइल फोन को जेल परिसर से लावारिस हालत में बरामद किया गया.

फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में से एक बार फिर कुल 15 मोबाइल फोन हुए बरामद,4 एंड्राइड फोन और 11 कीपैड फोन शामिल,जेल प्रशासन द्वारा बैरकों की सर्च के दौरान मोबाइल फोनों के अलावा भारी मात्रा में जर्दा ,बीड़ी और सिगरेट भी बरामद,10 मोबाइल फोन को जेल परिसर से लावारिस हालत में बरामद किया गया है जबकि 5 हवालातियों से 1-1 मोबाइल फोन पकड़े गए हैं। जेल प्रशासन की शिकायत पर 5 हवालातियों और अज्ञात पर थाना कोतवाली में केस दर्ज किया है।

Latest News