नई दिल्ली: राज्यसभा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया। बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया। विशेषाधिकार हनन के आरोप में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। इस साल संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राघव चड्ढा पर पांच सांसदों के नाम बिना उनकी सहमति के सेलेक्ट कमेटी में शामिल करने का आरोप लगा था।
पांच सांसदों की शिकायत के बाद मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया और राघव चड्ढा को समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने तक सदन से निलंबित कर दिया गया। आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रस्ताव रखा जिसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसद का निलंबन रद्द कर दिया।