Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP को सत्ता में वापस लाना दलितों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों और किसानों के साथ होगा विश्वासघात : Mallikarjun Kharge

रायबरेली : भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर कोई बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाने की कोशिश करेगा तो यह दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, गरीबों और किसानों के साथ धोखा होगा।उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को किसी चीज की चिंता नहीं है, सिर्फ सत्ता की चिंता है। उन्होंने कहा, कि “लोगों को खाने के लिए भोजन या नौकरियां नहीं मिल रही हैं, इसके बारे में कुछ करें। लेकिन उन्हें (पीएम मोदी) इसकी नहीं बल्कि सत्ता की चिंता है।”

उन्होंने कहा, कि ‘जो सत्ता सोनिया गांधी ने ठुकरा दिया था, उसकी नजर उस सत्ता पर है जिसे सोनिया गांधी ने खारिज कर दिया था।’ खड़गे ने कहा, कि “अगर कोई ऐसे लोगों को वापस लाने की कोशिश करता है, तो मुझे लगता है कि यह दलितों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों, गरीबों और किसानों के साथ विश्वासघात है। अगर कोई भाजपा को वोट देता है, तो वह इन सभी समाजों के खिलाफ वोट करेगा।” इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी युवाओं, किसानों और महिलाओं को न्याय (न्याय) देने का वादा पूरा करेगी।

“युवाओं और किसानों को न्याय देने के लिए राहुल गांधी और मैंने कार्ड पर हस्ताक्षर किए हैं। हम यह वादा पूरा करेंगे। हम परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 1 लाख रुपये देंगे, क्या पीएम मोदी देंगे?” उसने पूछा। इससे पहले 15 मई को राहुल गांधी ने ओडिशा में एक रैली में कहा था कि बीजेपी देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को अंबेडकर, गांधी और जवाहरलाल नेहरू द्वारा दिए गए आरक्षण के लाभ को छीनना चाहती है।

“अगर आप संविधान की धज्जियां उड़ाने की कोशिश करेंगे तो देखिए देश और कांग्रेस पार्टी आपके साथ क्या करती है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने बयान दिया कि अगर वे जीत गए तो आरक्षण खत्म कर देंगे।” वे आरक्षण के उस उपकरण, हथियार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं जो अंबेडकर, गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को दिया था।”

Exit mobile version