मामूली बहस के बाद जीजा-साले पर तेजधार हथियारों से हमला, वीडियो वायरल

लुधियाना: होली के दिन गिल रोड पर बाइक सवार युवकों ने मामूली बहसबाजी के बाद जीजा व साला पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद जीजा-साला बेसुध होकर वहीं गिर गए। लोगों का कहना है कि दोनों को निजी अस्पताल में भेजा गया। वहां से इलाज के बाद दोनों चले गए। यह.

लुधियाना: होली के दिन गिल रोड पर बाइक सवार युवकों ने मामूली बहसबाजी के बाद जीजा व साला पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद जीजा-साला बेसुध होकर वहीं गिर गए। लोगों का कहना है कि दोनों को निजी अस्पताल में भेजा गया। वहां से इलाज के बाद दोनों चले गए। यह वारदात नजदीक ही लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। किसी ने इस वीडियो को ‘दिन दिहाड़े गिल रोड पर 2 कत्ल लिखकर’ वायरल कर दिया, जिससे दहशत फैल गई। वायरल वीडियो में बाइक सवार हमलावर दो लोगों पर तेजधार हथियारों से बेरहमी से वार करते नजर आ रहे हैं। यह वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंची।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है लेकिन अभी तक न तो उनके पास किसी अस्पताल से घायल दोनों लोगों को संबंधी कोई सूचना आई है और न ही उनके किसी पारिवारिक सदस्य ने इस बारे में कोई शिकायत दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ यह वीडियो गिल रोड के राधा स्वामी रोड का है। वायरल वीडियो के मुताबिक यह घटना 8 मार्च दोपहर की है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोपहर को बाइक सवार व पैदल जा रहे 2 लोगों की आपस में कहासुनी हो गई। बाइक सवार युवकों ने दोनों युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों बेसुध होकर वहीं गिर पड़े। लोगों ने बाद में दोनों को वहां के निजी अस्पताल में पहुंचाया।

लोगों ने ही बताया कि घायल चेत सिंह नगर का रहने वाला रामदीन और उसका जीजा संजय है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला रामदीन पेशे से पेंटर है और यहां चेत सिंह नगर में अपने परिवार के साथ वेहड़े में किराए पर रहता है। घर में रामदीन की बहन मिली। उसने बताया कि उसका भाई और जीजा ठीक-ठाक हैं। उसने बताया कि उसका जीजा अपने घर में है, जबकि उसने रामदीन के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। उसका कहना है कि वह लोग किसी पचड़े में नहीं पड़ना चाहते और न ही कोई पुलिस कार्रवाई करवाना चाहते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News