Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली के कबीर नगर में देर रात इमारत ढही, दो लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में दो मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गये हैं। इमारत का इस्तेमाल कपड़ा फैक्ट्री के रूप में किया जा रहा था। मृतकों की पहचान अरशद (30) और तौहीद (20) के रूप में हुई है। जबकि घायल रेहान (22) की हालत गंभीर बनी हुई है। रेहान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) जॉय टिर्की ने कहा, रात 2:16 बजे वेलकम इलाके में कबीर नगर में एक दो मंजिला पुरानी इमारत ढहने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तीन मजदूर मलबे में फंसे हुए थे। तीनों को निकाला गया और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे मजदूर की हालत गंभीर है।

डीसीपी ने आगे कहा कि इमारत मालिक की पहचान शाहिद के रूप में की गई है और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आगे की जांच की जा रही है। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

Exit mobile version