फरीदकोट: बहबल कलां गोलीकांड में इंसाफ की मांग को लेकर बहबल कलां इंसाफ मोर्चा लगातार जारी है। आज यहां इकठे हुए प्रदर्शनकारियों ने बठिंडा-अमृतसर हाईवे पर जाम लगा दिया। दिनभर परेशान रहे लोगों की समस्या को देखते हुए इस जाम को खुलवाने के लिए कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी पहुंचे। इस बीच दोनों पक्षों में बातचीत हुई लेकिन फ़िलहाल मोर्चा में शामिल लोगों ने सलाह करने के लिए कुछ समय मांगा और कहा कि साहिबजादों के शहीदी दिवस को ध्यान में रखते हुए यह जाम खोला जाएगा।