Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा केस…पत्नी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, 54 मिनट का VIDEO भी बनाया

नई दिल्ली : अतुल सुभाष के आत्महत्या को लोग भूले भी नहीं थे कि इसी तरह का एक और नया मामला सामने आया है। बता दें कि 31 दिसंबर, 2024 को दिल्ली के मॉडल टाउन में एक दुखद घटना घटी, जब पुनीत खुराना ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने उनके परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया। पुनीत की शादी 2016 में हुई थी और वह अपनी पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया में थे। परिवार के मुताबिक, उनका अपनी पत्नी से बहुत तनाव चल रहा था, और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। चलिए जानते है इस खबर को विस्तार से….

पत्नी से फोन पर बातचीत और आत्महत्या

आपको बता दें कि परिवार के अनुसार, पुनीत ने अपनी पत्नी से आखिरी बार फोन पर बात की थी। इस बातचीत के दौरान, दोनों का एक व्यवसाय, जो कि बेकरी का था, उससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। पुनीत और उनकी पत्नी दोनों उस बेकरी के साझेदार थे। हालांकि, परिवार का आरोप है कि पत्नी ने यह कहा था कि तलाक का मामला चलने से यह नहीं होना चाहिए कि वह उसे बेकरी के बिजनेस से बाहर कर दें। वहीं परिवार का कहना है कि पुनीत की पत्नी ने दोनों के बीच की फोन कॉल की रिकॉर्डिंग किसी रिश्तेदार को भेज दी थी। इसके बाद पुनीत ने तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है और अब उनकी पत्नी से पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि की जा रही है।

मेरे बेटे को पैसे के लिए टॉर्चर करती थी

पुनीत की मां ने बिलखते हुए आरोप लगाया कि उनकी बहु ने पुनीत को पैसे के लेन-देन को लेकर बहुत परेशान किया। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे को पैसों के लिए टॉर्चर किया गया। वह सीधा इंसान था और उसे रात भर बहुत परेशान किया गया।” परिवार के मुताबिक, पुनीत को मानसिक रूप से बहुत दबाव का सामना करना पड़ा।

पुनीत की बहन का बयान…

पुनीत की बहन ने बताया कि 30 सितंबर को उनका तलाक का मामला लगभग फाइनल होने वाला था। लेकिन, इसके बावजूद पुनीत को अत्यधिक मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा। उसने अपनी बहन को बताया था कि पत्नी ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर दी थी। जब पुनीत ने नाराज होकर इस पर बात की, तो उसे खरी-खोटी सुनाई गई। बहन ने यह भी कहा कि तलाक का मामला खत्म होने के बावजूद, परिवार के सदस्य उसे परेशान कर रहे थे।

रोहिणी का घर और पत्नी के परिवार से धोखा

पुनीत की बहन ने यह भी बताया कि उनके पिता का रोहिणी में एक घर था। पत्नी के परिवार वालों ने कहा था कि वे इस घर को बेच देंगे, क्योंकि वे प्रॉपर्टी का काम करते थे। जब घर बिक गया, तो वह पैसे पुनीत को नहीं दिए गए। इसके बजाय, परिवार ने कहा कि वे पैसे का ब्याज देंगे, लेकिन वह भी नहीं दिया। इसके बाद, एक फ्लोर देने का वादा किया गया, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। इन मुद्दों से पुनीत में तनाव और बढ़ गया था।पुनीत ने आत्महत्या करने से पहले 59 मिनट का एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने दुख और परेशानियों का जिक्र किया था। यह वीडियो अब पुलिस के पास है और यह मामले की जांच का हिस्सा है।

अतुल सुभाष आत्महत्या केस की यादें

पुनीत की आत्महत्या की इस घटना ने सबको झकझोर कर दिया है। हम अभी अतुल सुभाष के गम को भूला भी नहीं पाए की एक और इस तरह का मामला सामने आ गया। बता दें कि अतुल सुभाष ने भी अपनी पत्नी की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की थी, जिसके बाद उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गिरफ्तार किया गया था। पुनीत के परिवार का भी कहना है कि उनकी मौत के पीछे पत्नी की भूमिका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है। यह घटनाक्रम एक गंभीर मामला बनकर सामने आया है।

Exit mobile version