Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

APMC कुप्रबंधन के लिए पूर्व मंत्री सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज, करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप

ठाणेः नवी मुंबई पुलिस ने कृषि उपज बाजार समिति (APMC) के कथित कुप्रबंधन और सरकारी खजाने को 7.61 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एपीएमसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामला कुछ संगठनों को कथित तौर पर फायदा पहुंचाकर एपीएमसी के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में शौचालय निर्माण का ठेका देने से जुड़ा हुआ है। शनिवार को दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने 2005 से 2022 के बीच एपीएमसी के प्रबंधन में नियमों का उल्लंघन किया और सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक, एक सरकारी ऑडिट टीम की शिकायत के आधार पर एक पूर्व मंत्री और एपीएमसी के कुछ सेवानिवृत्त एवं सेवारत अधिकारियों सहित आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 (विश्वास का आपराधिक हनन), 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version