Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने पर पूर्व MLA Kuldeep Vaid के खिलाफ मामल दर्ज

लुधियाना : पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद के खिलाफ अधिक मात्रा में शराब रखने के मामले में केस दर्ज किया गया है। बीते दिन 13 मार्च को आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके घर और रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई थी। संपत्तियों के आकलन और जांच के दौरान उनके पास से बड़ी मात्रा में आयातित/विदेशी शराब सहित ब्रांडेड व्हिस्की बरामद हुई थी।

आबकारी और कराधान विभाग के एक निरीक्षक द्वारा जांच करने पर यह पाया गया कि पूर्व विधायक और उनके बेटे के पास एल-50 लाइसेंस है, जिसमें से प्रत्येक को व्हिस्की की 24 बोतलें रखने के लिए अधिकृत किया गया है। साथ ही इतनी ही संख्या में शराब की बोतलें।

हालाँकि, यह पता चला कि आयातित व्हिस्की की डेढ़ बोतल, शराब की 7 बोतलें और साथ ही व्हिस्की की 7 बोतलें अधिक मात्रा में थीं, जिन्हें चंडीगढ़ में ही बेचा जा सकता था। कुल मिलाकर, अधिकृत मात्रा से साढ़े 15 बोतलें अधिक थीं।

इस संबंध में कुलदीप सिंह वैद के खिलाफ मामला एफआईआर नंबर 59 दिनांक 14.3.23 धारा 61/1/14 आबकारी एक्ट, थाना डिवीजन नंबर 5, लुधियाना के तहत दर्ज किया गया है। यहां यह बताना उचित होगा कि 73 बोतलों में से 26 बोतलें ब्रांडेड आयातित व्हिस्की और स्कॉच की थीं और इस शराब की कीमत लगभग 4,10,000 रुपये है।

Exit mobile version