Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Odisha Cement Factory : सुंदरगढ़ के सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 8 मजदूरों के दबे होने की संभावना

नेशनल डेस्क : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर एक लोहे का ढांचा गिर गया है, जिसके कारण कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं। इस हादसे में अब तक 63 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन आठ मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बचाव दल लगातार कोशिश कर रहे हैं ताकि दबे हुए मजदूरों को जल्दी से जल्दी बाहर निकाला जा सके।

हादसा कैसे हुआ…

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। अचानक लोहे का एक बड़ा ढांचा “कोल हॉपर” गिर गया, जिससे मजदूर मलबे में दब गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन और बचाव कार्य

फैक्ट्री में क्रेन और एंबुलेंस को भेजा गया है, ताकि फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। पुलिस और अन्य बचाव कर्मी मलबे को हटाने में मदद कर रहे हैं। राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है और क्रेन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। अब तक किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह संदेह जताया जा रहा है कि कुछ मजदूर मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।

अभी भी मलबे में दबे हैं मजदूर

अभी तक 63 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन आठ मजदूर अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सीमेंट फैक्ट्री में हुआ यह हादसा काफी गंभीर है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा।

Exit mobile version