Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chamoli Avalanche: चमोली हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 46 का इलाज जारी, 5 लोगों की तलाश अभी भी जारी; रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

Chamoli Avalanche : उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 55 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए थे। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों ने अब तक 50 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हालांकि, 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 1 मजदूर की अभी भी तलाश जारी है।

100 जवान जुटे रेस्क्यू ऑपरेशन में

घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सेना, आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस), एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के करीब 100 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। वे बर्फ में दबे लोगों को निकालने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना स्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण भी किया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से राहत कार्य में जुटी हुई है और सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने मदद का आश्वासन दिया

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर चमोली में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने राज्य में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी की स्थिति के बारे में भी पूछा। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

घटना के बाद, मौसम विभाग ने 1 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में पहले से ही भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे राहत कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं।

ग्लेशियर टूटने की घटना कैसे हुई?

चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम में 1 मार्च की सुबह करीब 11:00 बजे ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई। जैसे ही प्रशासन को इस हादसे की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत आईटीबीपी, आर्मी और बीआरओ की टीमों को मौके पर भेजा। सबसे पहले आईटीबीपी की टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

 अब तक 4 मजदूरों की मौत 

दोपहर करीब 12:00 बजे तक राहत बचाव दल ने 10 से अधिक मजदूरों को बर्फ के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अब तक 50 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। इस हादसे में अब तक 4 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 मजदूर की तलाश अभी भी जारी है।

बचाव कार्य में हो रही चुनौतियां

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे जवानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी के कारण इलाके में तापमान बेहद कम है, जिससे राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। इसके अलावा, इलाके में बर्फ के ढेर लगे होने के कारण बचाव दल को मजदूरों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

लोगों को सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने इलाके में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। स्थानीय निवासियों और यात्रियों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है। प्रशासन और बचाव दल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।

 

Exit mobile version