Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mahakumbh 2025 : पैसे होने के बावजूद अच्छे प्रबंध नहीं बल्कि बहुत अच्छा प्रचार हो रहा… महाकुंभ पर बोले चंद्रशेखर आज़ाद

नेशनल डेस्क : आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस आयोजन में हो रही अव्यवस्था को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में बड़ी अव्यवस्था हो रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि ट्रेनों के शीशे तोड़े जा रहे हैं और सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है। इस प्रकार की अव्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।

सरकार के खर्चे पर सवाल

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) सरकार प्रयागराज में महाकुंभ पर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है, फिर भी वहां की व्यवस्था इतनी खराब क्यों है? उनका कहना था कि अगर इतने बड़े पैमाने पर पैसे खर्च किए जा रहे हैं, तो फिर अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं हो पा रही है?

प्रचार पर जोर, सिस्टम पर ध्यान नहीं

चंद्रशेखर आज़ाद ने आरोप लगाया कि सरकार महाकुंभ के प्रचार में तो खूब पैसा लगा रही है, लेकिन असली मुद्दा, यानी व्यवस्था, उसकी तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वह यह कहते हैं कि सरकार प्रचार तो सही से कर रही है, लेकिन सिस्टम और प्रबंधन में बहुत खामियां हैं।

Exit mobile version