अमृतसर: मौसम बदलते ही सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह के आयोजन का समय बदल दिया है। सीमा सुरक्षा बल ने रिट्रीट सैरेमनी का समय बदलकर शाम 5 बजे कर दिया है। आपको बता दें कि रिट्रीट सैरेमनी 16 फरवरी से शाम 5 से साढ़े 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। हर शाम होने वाल् ध्वजारोहण समारोह के दौरान दुनिया भर से हजारों पर्यटक अटारी-वाघा सीमा पर पहुंचते हैं। ध्वजारोहण समारोह देखने के लिए आने वाले पर्यटक अब बीएसएफ द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन बुकिंग का भी लाभ उठा रहे है।