Chinmoy Krishna Das Arrest Case : बांग्लादेश में पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि मैं भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करता हूं, ताकि उनकी रिहाई सुनिश्चित हो सके। भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर ने कहा, कि ‘पुजारी चिन्मय दास के गिरफ्तारी दुखद है, वो हिंदू एकता की बात कर रहे थे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बोल रहे थे, इसलिए बांग्लादेश सरकार ने उनको गिरफ्तार किया है। मैं मांग करता हूं कि तुरंत ही भारत सरकार हस्तक्षेप करे और उनकी रिहाई करवाए।‘
उन्होंने आगे कहा, कि ‘बिहार में भी 800 किलोमीटर में जो बांग्लादेश बनने की स्थिति है, चाहे वह किशनगंज हो या कटिहार या पूर्णिया या फिर दरभंगा। उन जगहों को भी दुरुस्त करे, नहीं तो वोट जिहाद और गजवा हिंद के नाम पर भारत को भी तबाह किया जाएगा।‘ वहीं, भाजपा सांसद अरुण गोविल ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, कि ‘बांग्लादेश में जो भी हो रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। हर जगह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस्कॉन आस्था का केंद्र है और अगर वहां कुछ होता है तो इसका संदेश पूरे विश्व में जाता है। इसलिए मेरा मानना है कि उनकी सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने चाहिए।‘
उत्तर प्रदेश सरकार में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बांग्लादेश की घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कि ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो सही नहीं है। इस मामले में भारत सरकार ने बात की है। मैं बांग्लादेश सरकार से यही कहूंगा कि उन्हें हिंदुओं पर हो रहे हमले को रोकना चाहिए। साथ ही उनकी सुरक्षा-व्यवस्था को भी सुनिश्चित करना चाहिए।‘
धर्मवीर प्रजापति ने संभल हिंसा पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश में हिंसा की कोई जगह नहीं है और जो भी उपद्रवी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस समय संभल में शांति-व्यवस्था है। मेरा मानना है कि सुनियोजित तरीके से फसाद किया गया। इस हिंसा के पीछे सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।‘