Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सावधान! Smoking करने वालों के लिए चेतावनी, एक सिगरेट खत्म करती है जिंदगी के इतने मिनट

नई दिल्ली : सिगरेट का सेवन स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, यह बात हम सभी जानते हैं। आजकल हर सिगरेट के पैकेट पर यह चेतावनी साफ-साफ लिखी होती है कि “सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है”। फिर भी, हम इस चेतावनी को नजरअंदाज कर इसे पीते रहते हैं। बता दें कि सिगरेट पीने से लंग्स की समस्या, टीबी, और लंग्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। लेकिन एक नई स्टडी रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि सिगरेट पीने से सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि हमारी जीवन प्रत्याशा पर भी गंभीर असर पड़ता है। यहां तक कि सिगरेट आपकी जिंदगी को भी छोटा कर सकती है। शोध के अनुसार, एक सिगरेट पीने से औसतन 17 मिनट की जिंदगी घट जाती है। एक स्टडी में शोधकर्ताओं ने यह पता लगाया कि एक सिगरेट पीने से उस समय में व्यक्ति के शरीर में होने वाली हानिकारक घटनाओं के कारण उसकी जीवन प्रत्याशा में कमी आती है। यह स्टडी सिगरेट में पाए जाने वाले विषाक्त तत्वों के प्रभाव का आकलन करती है, जो शरीर के विभिन्न अंगों, खासकर फेफड़ों और दिल पर गंभीर असर डालते हैं।

सिगरेट में क्या होता है?          

आपको बता दें कि सिगरेट में निकोटिन, तार और अन्य हानिकारक रसायन होते हैं जो श्वसन तंत्र और रक्त संचार प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। इन पदार्थों के सेवन से कैंसर, दिल की बीमारियां, और फेफड़ों के रोग जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। जब व्यक्ति सिगरेट पीता है, तो यह शरीर में ऑक्सीजन की कमी पैदा करता है, जिससे शारीरिक अंगों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता।

कैसे घटती है जीवन प्रत्याशा…

वहीं एक शोध में यह सामने आया है कि सिगरेट पीने से फेफड़ों के कैंसर और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, और ये दोनों ही समस्याएं जीवन प्रत्याशा को घटाने में मुख्य भूमिका निभाती हैं। उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति जो रोज सिगरेट पीता है, वह हर साल लगभग 4,000 मिनट यानी लगभग 67 घंटे कम जीवन जी सकता है। यह स्टडी इस बात को स्पष्ट करती है कि स्मोकिंग न केवल तत्काल स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करती है, बल्कि यह लंबी अवधि में आपकी जीवन प्रत्याशा को भी कम करती है। यदि आप अपनी सेहत और जीवन को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो स्मोकिंग से बचना बहुत महत्वपूर्ण है।

कैंसर और सिगरेट का संबंध

स्मोकिंग की वजह से हर साल 10 में से 3 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। यह आंकड़ा बहुत ही चिंताजनक है, क्योंकि यह दिखाता है कि सिगरेट के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के कारण कितनी बड़ी संख्या में लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। यूके में हर साल लगभग 80 हजार लोग सिगरेट के कारण मर जाते हैं। यह आंकड़ा किसी भी देश के लिए बेहद चिंताजनक है और यह साबित करता है कि सिगरेट की खपत की वजह से समाज पर गहरा असर पड़ रहा है। इंग्लैंड में कैंसर से होने वाली जितनी मौतें होती हैं, उनमें से एक चौथाई मौतें सिगरेट के कारण होती हैं। यह भी दर्शाता है कि सिगरेट कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है, जो हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान ले रहा है।

Exit mobile version