Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस राज्य में 11वीं कक्षा की परीक्षाएं हुई रद्द, जानें इसके पीछे की वजह

11th class exams cancelled : असम में राज्य बोर्ड की 11वीं कक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 11वीं कक्षा की 24 से 29 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार असम राज्य बोर्ड ने विभिन्न स्थानों पर पेपर लीक की खबरों के बाद परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी 21 मार्च को होने वाली एएसएसईबी की उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष की गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके कारण अधिकारियों को पेपर रद्द करनी पड़ी और पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी थी। उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष या कक्षा 11 की परीक्षाएं 6 मार्च को शुरू हुईं और 29 मार्च तक जारी रहने वाली थीं।

असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 11वीं कक्षा के पेपर रद्द करने को लेकर रानोज पेगु ने एक्स पर पूरी जानकारी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि प्रश्नपत्र लीक होने और प्रोटोकॉल के उल्लंघन की रिपोर्ट के कारण, एचएस प्रथम वर्ष परीक्षा 2025 (24-29 मार्च तक निर्धारित) के शेष विषयों को रद्द कर दिया गया है। 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

 

Exit mobile version