जालंधर: नकोदर स्थित कपड़ा व्यापारी की गोलियां मार कर हत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस घटना में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार ये घटना नकोदर के रॉयल टावर की बताई जा रहा है। दुकानदार को 2 महीने पहले से जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी और 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। धमकी मिलने के बाद शिकायत करने पर दुकानदार को सुरक्षा भी दी गई थी। इस घटना में उसके सुरक्षाकर्मी को भी गोली लगी है, जो कि घायल है, जिसे कि जालंधर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बता दें कि मृतक युवक का कपड़े का कारोबार काफी अच्छा था और उसकी दुकान भी काफी फेमस थी। युवक से 30 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी, जो न देने पर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।