Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi News : दिल्ली हारने के बाद CM आतिशी ने LG को सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से  इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सीएम आतिशी ने राजभवन पहुंचकर एलजी विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा दिया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में हुआ था, और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए गए। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, जो पिछले 27 सालों के बाद भाजपा की दिल्ली में सत्ता में वापसी का संकेत है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को केवल 22 सीटों पर जीत मिली। इस परिणाम ने पार्टी के लिए एक बड़ा झटका दिया, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

अरविंद केजरीवाल और आप के बड़े नेताओं की हार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके। इसके अलावा, पार्टी के कई बड़े नेता भी अपनी-अपनी सीट हार गए, जिससे पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस चुनावी नतीजे के बाद, सीएम आतिशी को अपनी हार को स्वीकार करते हुए इस्तीफा देना पड़ा। रविवार को उन्होंने राजभवन जाकर एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए बहुत निराशाजनक साबित हुआ है। पार्टी के बड़े नेता और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी को इस्तीफा देना पड़ा है। अब दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ भाजपा की वापसी हो चुकी है, और आगामी समय में दिल्ली की राजनीति में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी एलजी विनय कुमार को इस्तीफा देकर राजभवन से निकल चुकी है। 

Exit mobile version